लोकतंत्र को सफल बनाओ, तर्जनी उंगली पर निशान लगाओ – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत खोंपा में चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जहां पिछले चुनाव में 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है उन मतदान स्थल के नगर के वार्डो एवं ग्रामों में जाकर लोगों को मतदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने वार्ड एवं गांव में शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें ताकि आप जनपद में सबसे अधिक प्रतिशत मतदान करने वाले बन सके भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की है कहा कि जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा भी गांव गांव जाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है कहा कि आपका भी दायित्व बनता है आप सभी अन्य लोगों को भी इस पावन पर्व को मनाए जाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें मतदान के लिए बूथ पर पहुंचने की अपील करें कहा कि मतदाता सूची में नाम देखना है तो वोटर हेल्पलाइन एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आप उसमें सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा कहा की देश के लोकतंत्र को बनाए रखना है मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग वोट देने अवश्य 27 फरवरी 2022 को बूथ पर जाएंगे, बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची भी बंटना शुरू हो गई है अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें युवा मतदाता जिन्हें अभी तक पहचान पत्र नहीं मिला है उन्हें जल्द ही पोस्टमैन उनके घर पर पहचान पत्र पहुंचा रहे हैं, मतदान को पर्व के रूप में मनाए और अपना वोट जरूर देने जाएं अपने मताधिकार को समझें मतदान संबंधी कोई परेशानी होती है तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर मतदाता सूची क्रम संख्या बूथ संख्या प्राप्त कर सकते हैं लोकतंत्र के नाम अपना बहुमूल्य वोट दें आप अपने घर से निकले अच्छे लोकतंत्र के लिए सारे कार्य छोड़ कर निकले वोट देने के लिए अपना वोट देने के बाद ही कोई कार्य करें आप अपने आसपास और पड़ोस के मतदाताओं को साथ लेकर जाएं एवं अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट दें। लोकतंत्र की पहचान तर्जनी उंगली पर लगा निशान यह एक उत्सव की पहचान है इस बार कोई मतदाता न छूटे सभी लोग जाएं मतदान करें।

उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा सभी से अनुरोध किया कि 27 फरवरी को सभी लोग वोट देने जाएं। इस बार गांव के जो लोग बाहर है वह भी आए और मतदान करें। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।
डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने बताया कि खोपा गांव का मत प्रतिशत कम होने के वजह से हम लोग यहां आए हैं। आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इस बार वोटिंग प्रतिशत अधिक से अधिक रहेगा एवं कहा कि आपके आने से बहुत उत्साह गांव वासियों में है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह गौतम, लेखपाल रमाकांत द्विवेदी, ग्राम प्रधान आरती सिंह आदि संबंधित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट