हत्या का खुलासा न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली / नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे नकछेद मंजरे सण्डह में एक फरवरी की रात पश्चिम बंगाल के रहने वाले डा०निर्मल मण्डल की हत्या कर दी गई थी/अभी तक पुलिस व ग्रामीणों की माने तो मृतक के घर हमेशा एक बंगाली आया जाया करता था/उस रात भी वह व्यक्ति आया था/पत्नी के अनुसार शंकर नाम का वह व्यक्ति उसका दूर का रिश्तेदार है/इस समय वह अपने ढिकाने से फरार है और वह अपने पैतृक गांव भी नहीं पहुंचा है/क्योंकि पुलिस वह पश्चिम बंगाल उसके घर जाकर हाथ पैर मार चुकी है ।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट