अधिक से अधिक अपने मत का करें प्रयोग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत जनपद का ताबड़तोड़ भ्रमण कर विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत बघौड़ा, भौंरी, लालापुर, कुई एवं विकासखंड पहाड़ी के ग्राम नांदी हनुमान मंदिर के पास एवं ग्राम भदेदू में जन चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि ,आपके विचार से सत्ता बनती है उसी से इतनी बड़ी व्यवस्था चलती है, देश व प्रदेश को चलाने के लिए आपकी भागीदारी आवश्यक है भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि सभी लोगों की सहभागिता हो जिस तरह से पंचायत चुनाव में आप लोग बढ़-चढ़कर मतदान करते हैं उसी प्रकार से आगामी विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी 2022 को मतदान करें, बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि घर-घर मतदान पर्ची अवश्य बंट जाए इसीलिए पहले से ही वितरण के लिए आपको मतदान पर्ची दी गई है मतदान पर्ची जिस परिवार की हो उसी परिवार में दिया जाए यह आप लोग सुनिश्चित कर लें उन्होंने ग्राम प्रधानों तथा ग्राम वासियों से कहा कि आप अपने गांव के सभी मतदाताओं को प्रेरित करके मतदान कराएं और बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगवाएं, उन्होंने आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उचित दर विक्रेताओं से भी कहा कि मतदान के दिन आप लोग घर घर जाकर पुरुष तथा महिलाओं को घर से निकाल कर मतदान अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा आपको अन्य विकल्प भी दिए गए हैं जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक जॉब कार्ड आदि से भी मतदान होगा यह ग्राम पंचायत से बड़ी पंचायत है इसमें अधिक रूचि रखना चाहिए कोई मतदाता अबकी बार छूटे न, मतदान प्रतिशत को हमें इस बार अवश्य बढ़ाना है उन्होंने कहा कि बैक्सीन अभियान के तहत जनपद में लगभग 7 लाख लोगों को वैक्सीनेशन कराया गया है, कहा कि बहुत संघर्ष के बाद मतदान करने का मौका मिला है इसी धरती पर ही बहुत कम लोगों को नसीब है मतदान की कीमत को समझें बुजुर्गों व दिव्यांगों की भी मदद करके मतदान कराएं बूथ लेवल ऑफीसरों से कहा कि लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड कराएं ताकि वह मतदाता सूची से नाम क्रमांक व बूथ संख्या की जानकारी कर सके इसके साथ गांव के जो पढ़े-लिखे नवयुवक है उन्हें इस कार्य में जोड़ें, जनपद में 862 बूथ बनाए गए हैं जिसमें लगभग 10 हजार कर्मचारियों के द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा कहा कि जो जागरूक लोग हैं वह तो मतदान करते हैं लेकिन जो जागरूक नहीं है उन्हें जगाने का कार्य हम आप लोगों को करना है। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लालापुर में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ वहां के दुकानदारों को निर्देश दिए कि जो आप लोग अपनी दुकान से थर्माकोल की थाली गिलास कटोरी बेच रहे हैं इससे देवी जी के मंदिर के आसपास काफी गंदगी हो रही है इसलिए आप इसकी बिक्री बंद कर दें और हरे पत्तों से निर्मित सामग्री की बिक्री करें पॉलिथीन बेचने की आप देवी मंदिर में जाकर कसम खाएं तथा संकल्प ले की हम नहीं बेचेंगे और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे ग्राम प्रधान बगरेही को निर्देश दिए कि तत्काल मंदिर के आसपास की सफाई कराएं सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाएं ताकि यह प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे ग्राम प्रधान से यह भी कहा कि एक कमेटी बनाएं और स्वच्छता पर कार्य करें जब मेला लगे तो उप जिलाधिकारी को भी जानकारी दें ताकि लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने नांदी हनुमान मंदिर के पास श्रद्धालुओं एवं उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग 27 फरवरी 2022 को शत-प्रतिशत मतदान करें लोकतंत्र एक अद्भुत व्यवस्था है जिसमें हम लोग अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान नांदी को निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था लगातार कराते रहें तथा यहां पर भी पॉलीथिन पर रोक लगाई जाए।उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि हमारे गांव का विकास हो तो 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करें बूथ पर बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को ले जाकर मतदान कराएं भयमुक्त होकर मतदान करें किसी से डरने की जरूरत नहीं है पर्याप्त मात्रा में चुनाव कराने के लिए पुलिस बल लगाया गया है लोकतंत्र के महापर्व को आप सब लोग मिलकर मनाएं।

तत्पश्चात ग्राम भदेदु में एकत्रित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर आकर अपनी सहभागिता निभाएं और अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें।अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि स्वीप योजना के अंतर्गत जनपद में लगातार आज 16वां दिन है जिसमें हम लोग लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम शहर के बार्डो तथा गांव में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला पुरुष अमीर गरीब सबको समान मताधिकार का अधिकार है अपने इस अधिकार को समझें और वोट करें।उप जिलाधिकारी राजापुर ने कहा कि आपके गांव में मतदान प्रतिशत गत चुनाव में कम था इस बार के चुनाव में आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें। इसके पूर्व गांव की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, सहित संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल तथा जनसमुदाय मौजूद रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट