आनन्द दुबे ने बसपा से कीए नामांकन मड़ियाहूं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा आनन्द

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मड़ियाहूं )बहुजन समाज पार्टी से आनंद कुमार दुबे पुत्र लल्लन दुबे निवासी ग्राम सोतीपुर बरसठी जौनपुर के मूल निवासी हैं। आपको मड़ियाहूं विधानसभा 370 से प्रत्याशी घोषित है। वर्ष 2007 से ही आप लगातार समाज सेवा में लगे हुए हैं मड़ियाहूं क्षेत्र में स्वयं के संसाधन से जनता के भलाई और विकास का काम करते रहे हैं। इनके टिकट मिलने से मड़ियाहूं क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित है ।नामांकन के बाद उन्होंने कहा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के तर्ज पर मड़ियाहूं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा जनता जनार्दन के हर दुख सुख में खड़ा रहकर सहभागिता करता रहूंगा। जनता जनार्दन का स्नेह और प्यार मेरे साथ बना हुआ है। और मैं इसी माटी का जन्मा हुआ हूं और इस माटी के विकास के लिए और मड़ियाहूं क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा ।मेरा विश्वास है मड़ियाहूं क्षेत्र की जनता मुझे अपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी।