एफ एल एन आधारित छठवें बैच का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या दक्षता पर आधारित छठवें बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों प्रशिक्षण हालों में मात्र चालीस-चालीस प्रतिभागियों को बैठाया गया था। प्रशिक्षण बुनियादी साक्षरता एवं संख्या दक्षता पर केन्द्रित रहा। प्रशिक्षण का उद्देश्य लर्निंग गैप को रोकना रहा। उल्लेखनीय है कि नयी शिक्षानीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों में निपुण भारत कार्यक्रम एक है , जिसके तहत ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि 4 दिन के प्रशिक्षण में सीखी हुई बारीकियों का कक्षा शिक्षण में अवश्य प्रयोग करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम की आनलाइन मानीटरिंग सीमैट एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर से की गयी। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का कार्य ए आर पी जीत लाल बिन्द, गोरखनाथ मौर्या और उपेन्द्र सिंह ने किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर