सभी सम्मानित बहनों और भाइयों को सूचित किया जाता है कि रेल कोच क्षेत्र के आसपास गरीब लड़की स्वेता शर्मा पुत्री संतराम शर्मा के शिक्षा संबंधित हाई स्कूल सर्टिफिकेट और इंटर सर्टिफिकेट एनसीसी बी सर्टिफिकेट आय जाति और आधार कार्ड सहित कहीं गिर गए हैं जिससे लड़की और उसके घर वाले काफी परेशान हैं जिन भाइयों और बहनों को इनके कागजात मिले हो वे लोग इस नंबर पर संपर्क कर सूचना देने का कष्ट करें और साथ ही साथ कागजात और सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपए घरवालों की तरफ से दिए जाएंगे
संपर्क सूत्र 96 28 25 6057। 9696 48 9330। 80 5292 20 26
रिपोर्ट राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर
You must be logged in to post a comment.