त्रिवेणी धाम समेल पर एबीएल शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी समेल धाम छिपाबड़ोद पर ए बी एल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छिपाबड़ोद के सानिध्य में त्रिवेणी धाम इसमें 80 संभागी भाग ले रहे हैं शिविर का शुभारंभ श्रीमान प्रेम सिंह मीणा सीबीईओ महोदय ने मां सरस्वती की पूजा से किया ।और सभी संभागीयो ने मां सरस्वती की प्रार्थना का पाठ किया और शिविर प्रभारी श्री रतन सोनी संदर्भ व्यक्ति समग्र शिक्षा छिपाबड़ोद ने बताया की यह प्रशिक्षण गतिविधि आधारित शिक्षण पर आधारित है जिसमें एबीएल किट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आदि विभिन्न बिंदुओं पर आधारित होगा । दक्ष प्रशिक्षक के रूप में श्री महेंद्र कुमार राणा, श्री लक्ष्मण सिंह भाटी श्री जितेंद्र चांदोलिया श्री नरेंद्र कुमार शर्मा रहे। प्रशिक्षण प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश शर्मा संदर्भ व्यक्ति छिपाबड़ोद ने बताया प्रशिक्षण शिक्षकों को शिक्षण कार्य को आसान तथा सुविधा जनक बनाने में सहयोग करेगा और शिक्षण को रोचक एवं प्रभावशाली बनायेगा एबीएल किट को संभागी कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग में किस प्रकार लेना है यह प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु रहा ।इसमें संभागीयो को समय-समय पर नाश्ता चाय आदि की व्यवस्था रखी गई है शिविर की व्यवस्थाओं में श्रीमान धर्मेंद्र चौधरी ,सुनील मेघवाल, उदय सिंह आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद