कवाई क्षेत्र में फिर तेंदुए का मूवमेंट लोगों में दहशत खेत में मिला हिरण का आधा शव

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिले के अठरु विधानसभा के कवाई क्षेत्र के कई गांवों में एक महीने से ग्रामीणों को तेंदुआ का मूवमेंट दिखाई दे रहा है। वन विभाग की टीम को यह जरख नजर पड रहा है। गोरधनपुरा गांव के खेतों में ग्रामीणों को एक खेत में हिरण का आधा खाया शव मिला जिससे लोगों में एक बार फिर दहशत फैल गई। डर के कारण किसान खेतों में रखवाली करने नहीं जा पा रहे हैं।पिछले माह से वन विभाग की टीम बताये गए कथित तेंदुए का कवाई और मोठपुर थाना क्षेत्र के कई गांवो में तेंदुए की तलाश कर रही है। लेकिन उसे भी सफलता हाथ नहीं लगी है।कवाई इलाके में पिछले सप्ताह क्षेत्र के गांव पारलिया के एक खेत में मृत अवस्था में एक गाय मिली थी। वहीं गोरधनपुरा निवासी को तेंदुआ दिखा था। जिसके बाद वह डरकर गांव लौट आया। इस दौरान हिरण की आवाजें आ रही थीं। सूचना मिलने पर गांव से 4-5 लोग मौके पर पहुंचे तो उनको सरसों की फसल के बीच हिरण का शव मिला बारां जिले के कवाई क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक महीने से खेतों में घूम रहा पैंथर अब गांवों के नजदीक पहुंच गया है। 11 फरवरी को खरखड़ा के पास एक किसान को तेंदुआ दिखाई दिया था जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी। वन विभाग अटरू के रेंजर प्रेमनारायण भारद्वावज ने बताया कि सूचना पर जब टीम ने दूरबीनों से देखा तो जरख नजर आ रहा था। मौके पर कुछ ग्रामीणो को दिखाया भी गया। क्योकि पैंथर होता तो वह हमला जरूर करता। मौजूदा में फसलों के कारण खेतो में कुत्तों की काफी तादाद में आवाजाही बनी हुई है। पूछताछ में कुछ ने बताया कि गाय को काले कुत्तो ने खाया था।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां