मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मैत्री क्रिकेट मैच में शाहगंज ने करंजाकला को हराया

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में जनपद जौनपुर में नगर व 21 ब्लाकों में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच हो रहा है। जिसमें आज इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में शाहगंज ब्लाक एकादश का करंजाकला ब्लाक एकादश के बीच मैच हुआ। जिसमें करंजाकला एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 10 विकट पर 80 रन बनाए। राजेश यादव ने 32, आशुतोष ने 24 रन बनाए। जवाब में शाहगंज एकादश ने 7 ओवर में ही 1 विकेट पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश 45 व वेकार ने 25 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच प्रकाश हुए।

मैच का शुभारंभ बीईओ शाहगंज राजीव कुमार यादव व बीईओ करंजाकला सुनील कुमार ने किया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि इस मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करना है। जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़े, और एक मजबूत लोकतंत्र वाली बेहतर सरकार का गठन हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार ने कहा कि सभी मतदाता शत् प्रतिशत मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लें। उन्होंने केवाईसी, सी- विजिल व पीडब्ल्यूडी ऐप डाउनलोड करने हेतु भी जागरुक किया। स्वीप कोआर्डिनेटर सै मो मुस्तफा ने बताया कि जनपद में हर ब्लाक में न्याय पंचायत स्तर पर मैचों के बाद ब्लाक की टीम बनाई गई, अब ब्लाकों का दूसरे ब्लाकों के बीच मैच हो रहें हैं। इस क्रिकेट मैच के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लाक व नगर स्तर के हर मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए प्रेरित करना है।

अन्त में उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतुल सिंह, लोकेश मौर्य, नीतीश सिंह, निलेश चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, संजीव अस्थाना, दिनेश प्रजापति, विवेक सोनी, रोहन सहित अन्य शिक्षक, आदि उपस्थित रहे।