बदलापुर के सभी मतदान केंद्र में महिलाओं विशेष आदर और सम्मान हो – अजय नाथ झा प्रेक्षक जौनपुर

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर ।364-बदलापुर प्रेक्षक अजय नाथ झा ने आज बदलापुर विधानसभा के कई मतदान केंद्रों का अवलोकन कर विभिन्न निर्देश दिए। श्री अजय नाथ झा ने निर्देश दिया कि बदलापुर के सभी मतदान केंद्र में महिलाओं विशेष आदर और सम्मान हो। बदलापुर के नगर पंचायत जूनियर हाईस्कूल जहां पिंक बूथ सहित 08 चुनाव बूथ है की साफ सफाई से नाराज होते हुए पूरे परिसर की साफ सफाई, शौचालय आदि की मरम्मत कराए जाने का निर्देश नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिया।

झा ने निरसादपुर के मतदान केंद्र 163, 164 165 और मुखालिसपुर नेवादा के 141, 142, 143 केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी बीएलओ को अपने केंद्र के सभी मतदाताओं को संपर्क कर यह जानने का निर्देश दिया कि उन्हें एपिक कार्ड मिल गए हैं अथवा नहीं। साथ ही उन्हे मतदान केंद्र के बारे में जानकारी देकर वोट के लिए प्रेरित करने को कहा। प्रेक्षक झा ने कहा कि सभी केंद्र साफ सुथरे रहें। पेय जल और शौचालय की व्यवस्था बनी रहे।

इस अवसर पर आरओ, सीओ, तहसीलदार, संपर्क अधिकारी सहित अन्य सभी कार्य क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे।