जादू लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और ईओ राम आशीष वर्मा के निर्देशन में मऊ नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाकर और जादू दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जादूगर राज सिंघानिया जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार शिवपुर चौराहा, बाजार रोड, बियावाल रोड, नीबी चौराहा सहित मऊ तहसील के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ एस कुरील, गोलू, अभिषेक पांडेय सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट