उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर ।बदलापुर प्रेक्षक अजय नाथ झा ने आज पूर्वांचल विश्विद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल पर बदलापुर विधानसभा के लिए बूथवार निर्धारित ईवीएम की सेटिंग और कमिश्निंग का निरीक्षण करते हुए कहा कि समस्त कार्य पूरी सावधानी से और त्रुटिरहित हो।
प्रेक्षक झा ने कार्य शुरू होने से पहले तैयार की गई योजना और उसके सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए रिटर्निंग अधिकारी लाल बहादुर और एआरओ मृदुला दुबे की सराहना करते हुए उनसे कहा कि इस कार्य की सफलता सफल चुनाव की बुनियाद है।उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी इसका अवलोकन करें। श्री झा ने पोस्टल चुनाव के आज सम्पन्न हुए कार्य की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर आरओ, एआरओ, भेल के अभियंता, संपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.