जीप के धक्के से दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शुक्रवार की शाम जीप के धक्के से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को थाने पहुँचे मृतक के भाई ने जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी मृतक के भाई सियाराम यादव ने बक्शा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 48 वर्षीय भाई दयाराम यादव जौनपुर से बाइक से घर की तरफ जा रहें थे। तभी सामने से आ रहा जीप चालक के धक्के से बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। घायल दयाराम को बक्शा सीएचसी अस्पताल से जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर