भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है मंत्री मो०आबिद रज़ा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मड़ियाहूं) सपा भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब पहले वाली सपा नही रह गयी है और भाजपा की सरकार में महंगाई बेरोजगारी बढ़ गयी है किसान भी परेशान है चारो तरफ महंगाई का बोलबाला है उक्त बातें उ०प्र० सरकार के पूर्व मंत्री मो०आबिद रज़ा ने वैष्णवी मैरेज हाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा।

इन्होंने कहा कि जियाउलहक डिप्टी एस०पी० की हत्या करने वाले नई सपा के साथ हैं पहले की सपा में एक पटिया मुलायम तो एक आज़म खान थे अब वह बात नही रह गयी है । 2012 में सपा ने घोषणा किया था बहुमत की सरकार बनी किन्तु मुसलमानों के लिए कोई खास उल्लेख नही है मुसलमान सपा को वोट देगा तो अपनी कौम के साथ अन्याय करेगा। ब्राह्मण मुस्लिम दलित एक हो जायें जैसा कि मड़ियाहूँ में है तो कोई बसपा को सत्ता में आने से नही रोक सकता है मड़ियाहूँ में सपा भाजपा की जीत का ककी अंक गणित नही दिखता है। इसके पूर्व प्रत्यशी आनन्द दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। और कहा मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाये मैं वादा करता हूँ कि कभी किसी के साथ अन्याय नही होने दूँगा। इसके पूर्व वकार, शकील अहमद, शमशेर अली, शौकत अली, महताब आलम, नासिर हुसैन, नसीर अहमद तथा बसपा संगठन के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर