उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश की आध्यात्मिक राजधानी चित्रकूट से जोड़ने के लिए सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय एवं क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल,सेवा प्रबंधक के पी सिंह आदि की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर दो नई एसी जनरथ बसों का किया शुभारंभ।मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि इन वातानुकूलित बसों के संचालन से पर्यटकों और स्थानीय लोगो को खासी सहूलियत मिलेगी।इसके अलावा जल्द ही धर्म नगरी चित्रकूट को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और लीलास्थली वृंदावन के लिए जनरथ बसों का संचालन होगा।डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि चित्रकूट में विकास की आंधी आई हुई है। नई जनरथ बसों के संचालन होने से लखनऊ तक कि यात्रा सुगम हो जायेगी।धर्म नगरी चित्रकूट पर्यटन मानचित्र में अपना नाम दर्ज करा रहा है।गंगा आरती,लेजर शो के बाद शबरी जल प्रपात का कायाकल्प निश्चित रूप में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस मौके पर भाजपा नेता जयविजय सिंह,आंनद पटेल,पंकज अग्रवाल आदि सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.