अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 12 वां निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां अटरू विधानसभा क्षेत्र के कवाई अग्रवाल धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एवं राजस्थान की पूर्व यशस्वी सेवाभावी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन पर 12 वां निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डीवाईएसपी छबड़ा पूजा नागर ने अपने उद्बोधन मैं बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और आज की महिला किसी की मोहताज नहीं है आज की महिला सक्षम है पढ़ी लिखी है समझदार है इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कवाई, जिला बारां में 12 वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अग्रवाल धर्मशाला कवाई में विधि विधान से दीप प्रज्ववलित करके शुभारम्भ करते हुए पुलिस डीवाईएसपी छबड़ा पूजा नागर शिविर संयोजक व समर्पण संस्था बारां जिला प्रभारी रामजानकी केसरी व रक्तकोष फाउंडेशन की जिला प्रभारी सरिता मीना आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सहित नन्दलाल केसरी अनिल मर्मिट विनोद कुमार हरनावदी जागीर अध्यक्ष वैष्णव बैरागी समाज छीपाबड़ौद कुलदीप सिंह सिरोहीया पवन जोशी रामनिवास नागर सतीष मेहता कन्हैयालाल गौस्वामी शरद कुमार मित्तल भुपेंद्र मेहता भुपेश मंगल दिनेश कुशवाह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारां