-उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/वाराणसी में ईवीएम लाने ले जाने व सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद से समाजवादियों में रोष व्याप्त है इसी को लेकर 8 मार्च को रात्रि में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है उसे रोकना है और हमारे पास मात्र क्रांति करने के अलावा कोई उपाय नहीं है इसलिए सभी समाजवादी कार्यकर्ता अपने-अपने मतगणना स्थल पर मजबूती से तैनात होकर ईवीएम की सुरक्षा करें इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर रायबरेली जनपद के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची जहां सपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में व अन्य सपाइयों की मौजूदगी में उन्नाव की पूर्व सांसद अनु टंडन ने प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बचा लो लोकतंत्र को बचा लो लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ को पत्रकार भाइयों बचा लो ऐसे स्लोगन के साथ सभी पत्रकार भाइयों से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जबरदस्ती अधिकारियों को धमका कर फोन पर जिला अधिकारियों को जिताने का हवाला देकर उन्हें इंगित कर रहे हैं और स्लो मोशन में वोटिंग गिनती करवा कर किसी तरह से भारतीय जनता पार्टी को जिताने का प्रयास किया जा रहा है उससे तो अब लगता है कि लोकतंत्र के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसे सिर्फ आखिरी समय में पत्रकार साथी ही बचा
सकतेहैं और इस लोकतंत्र के हक की लड़ाई में समाजवादी पार्टी का साथ दें और लोकतंत्र बचाने के लिए हिस्सा बने क्योंकि पत्रकार भी हिंदुस्तानी हैं और उनको लोकतंत्र बचाने का प्रण करना चाहिए आगे अनु टंडन ने कहा कि अधिकारी मतगणना केंद्रों पर कैलकुलेटर लेकर बैठेंगे लेकिन समाजवादी पार्टी के पास किसी तरह का ना मोबाइल होगा न कैलकुलेटर होगा इसलिए पत्रकार भाइयों आप एक-एक प्रत्याशियों की गणना पर नजर बनाए रखें और इमानदारी से निष्पक्ष गणना हो सके।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.