अयोध्या मतगणना प्रभारी विशाल वर्मा ने सपा प्रत्याशियों के साथ की प्रेसवार्ता।

 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या
वाराणसी में ईवीएम मिलने का मामला। समाजवादी पार्टी के अयोध्या मतगणना प्रभारी विशाल वर्मा ने सपा प्रत्याशियों के साथ की प्रेसवार्ता।विशाल वर्मा का बयान। सरकार में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या करने के लिए आतुर।शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग नहीं कर रहा कार्रवाई।ईवीएम अगर ट्रेनिंग के लिए जा रही थी तो क्यों नहीं प्रत्याशियों को दी गई जानकारी। चुनाव आयोग निष्पक्ष कराए मतगणना। चुनाव आयोग सरकार के दबाव में कर रहा काम। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव जिलों के डीएम को कर रहे फोन। भाजपा के लीड कम हो तो मतगणना हो स्लो। विशाल वर्मा का आरोप।मतगणना धीमी गति से करने पर रात में गड़बड़ी कर सकती है सरकार।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयोध्या से सपा प्रत्याशी पवन पांडे,गोसाईगंज से प्रत्याशी अभय सिंह,बीकापुर से प्रत्यासी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर व रुदौली से सपा प्रत्याशी आनंद सेन यादव रहे मौजूद।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल