विकास पुरुष बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की समर्थकों ने की मांग

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर।विधायक  रमेश मिश्रा राजनीति के साथ ही समाज के हर क्षेत्र में जौनपुर की धरती ने ऐसे अनेक नायाब हीरों को देश की सेवा में समर्पित किया है जिनके नाम उंगलियों पर गिना जाना संभव नहीं वर्तमान परिवेश में यदि देखा जाए तो जौनपुर के अन्दर राजनीति को अपनी चेरी बनाने वाले कई शूरमा अखाड़े में हर तरफ ताल ठोंकते नजर आए,परन्तु राजनीतिक सामाजिक नेतृत्व की सौम्यता, जनमानस के हृदय को छू जाने वाली कुशलता भरा पारदर्शी व्यक्तित्व व अन्याय के खिलाफ समर्पण के हद तक जूझ जाने का माद्दा यहां की नई पीढ़ी के किसी नेतृत्वकर्ता में दिखाई देता है तो यह संभवतः एक ही नाम होगा

रमेश चंद्र मिश्र  विधायक बदलापुर जनपद जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के एकलौते ब्राह्मण विधायक यशष्वी  रमेशचंद्र मिश्र  जो जिले के हर विभाग में अपने ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण एवं समूचे जिले में आम जनमानस में अपनी गहरी पैठ के कारण जनलोकप्रिय है ऐसे जनप्रतिनिधि को रमेश मिश्र को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग पूर्वांचल स्थित जौनपुर की चर्चित बदलापुर विधानसभा सीट से दुबारा चुनकर आये बीजेपी के लोकप्रिय विधायक रमेशचंद्र मिश्र को कैबिनेट मंत्री बनाएं जाने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है बहुचर्चित बदलापुर विधानसभा सीट पर अपने विकासकार्यों की वजह से दुबारा जीत दर्ज करने में रमेशचंद्र मिश्र को सफलता मिली है, जिसके चलते मिश्र को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेटमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है देश के महानायक लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं यूपी के सीएम  आदित्यनाथ योगी  से पूर्वांचल की जनता ने विनम्र निवेदन किया है कि रमेशचंद्र मिश्र को कैबिनेट मंत्री बनाया जाय , जिससे अति पिछड़े पूर्वांचल का संपूर्ण विकास हो पाए विधायक  रमेशचंद्र मिश्र ने अपने पिछले विधायक कार्यकाल में बदलापुर क्षेत्र में जिस तरह से चहुमुखी विकास कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है बदलापुर विधानसभा पुरी तरह से विधायक जी ने विकास करके बदल दिया है जैसे आज बदलापुर बदल गया है वैसे ही विधायक  रमेश मिश्रा  को मंत्री बनने पर पूर्वांचल में विकास कार्य होंगा वैसे भी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र दशकों से पिछड़ा हुआ है पीएम मोदी और योगी सरकार को छोड़ किसी ने पूर्वांचल की तरफ कभी ध्यान नही दिया जिसके चलते पूर्वांचल हमेशा से पिछड़ा रहा सपा और बसपा एवम कांग्रेस सरकार ने पूर्वांचल में कोई खास काम नहीं किया है पूर्वांचल की जनता की मांग है कि इस बार जौनपुर जिले की चर्चित बदलापुर विधानसभा से दुबारा बीजेपी से विधायक चुनकर आये विकास पुरुष रमेशचंद्र मिश्र को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाकर जनमानस की अपेक्षा को पूरा करे सदैव जनमानस के बीच खड़े रहने वाले विकासपुरुष रमेशचंद्र मिश्र कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से पूर्वांचल का चहुमुखी विकास ही नही होगा बल्कि उसका अपना अधिकार भी मिलेगा पुरे पूर्वांचल कि तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगा पूर्वांचल कि जनता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सदैव आभारी रहेगा