राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर *विज्ञान भारती* के तत्वाधान में *विज्ञान प्रसार* ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा *राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(NCERT)* शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए *विद्यार्थी विज्ञान मंथन* द्वारा *राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा* का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद अंबेडकरनगर के विज्ञान संचारक तथा *जिला समन्वयक नीरज यादव* के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र टांडा के *डी.ए.वी.एकेडमिक* के स्कूल कोऑर्डिनेटर *सलमान अनीस* के मार्गदर्शन में *इमाम नूर,निशी अग्रवाल एवं अनुष्का सौरभ* का चयन राज्य स्तर पर हुआ था। प्रदेश स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को कानपुर के *जागरण कॉलेज आफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स महाविद्यालय* के ऑडिटोरियम हॉल में अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि *भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी)कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय कारींदकर* ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विज्ञान भारती के महासचिव सुनील मिश्र, *अवध प्रांत के राज्य समन्वयक प्रदीप नारायण मिश्र,* जागरण कॉलेज के अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता एवं प्राचार्या अस्मिता दुबे रही। कार्यक्रम का संचालन टिंकर इंडिया लैब के निदेशक कौस्तुभ उमर ने किया। चयनित एवं सम्मानित प्रतिभागियों को डीएवी एकेडमी टांडा के प्रधानाचार्य अशोक पांडे जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल तथा जिला संयुक्त मंत्री विवेक कुमार जयसवाल ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.