लापता बालक की हत्या का किया गया सफल अनावरण,आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं चौकी सीतापुर की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिक बालक की अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि बीती आठ मार्च को कोतवाली कर्वी में रामप्रयाग रैदास पुत्र हीरालाल निवासी राघवपुरी वार्ड नं तीन सीतापुर कोतवाली कर्वी द्वारा सूचना दी गयी कि उनका नौ वर्षीय पुत्र कन्हैया लापता हो गया तथा काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मामला पंजीकृत किया गया। इसके बाद बीती 12 मार्च को गुमशुदा बालक का शव वादी के पड़ोसी भुल्लू वर्मा उर्फ जरैला पुत्र रामअवतार के घर से बरामद हुआ। जिस पर भुल्लू वर्मा उर्फ जरैला पुत्र राम अवतार व उर्मिला वर्मा पत्नी भुल्लू वर्मा उर्फ जरैला निवासीगण राघव पुरी वार्ड नंबर तीन सीतापुर कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी भुल्लू उर्फ जरैला ने बताया कि दीपावली के समय उसे स्वप्न आया था कि उसके घर में तीन हंडा धन गड़ा है, यदि सम्भावित स्थान पर पूजा पाठ कर किसी नाबालिक की उस स्थान पर बलि दी जाये तो वह धन प्राप्त किया जा सकता है। इस बात पर सही-गलत का विचार किए बिना वह व उसकी पत्नी लालच में आ गये और तभी से इस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि बीती आठ मार्च को अपने पड़ोसी व रिश्ते में भाई रामप्रयाग रैदास के नौ बर्षीय पुत्र कन्हैया को अकेला पाकर चिन्हित स्थान पर लाकर बालक को ईंट से मारकर बच्चे की लाश को छिपाने के उद्देश्य से डिब्बे में भर दिया था तथा बालक की बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस के लगातार प्रयास व आवागमन के कारण शव को ठिकाने नहीं लगा पाया था। इस सम्बंध में आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध कोतवाली कर्वी में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी राजिश कुमार, सोनू, सर्वेश कुमार मौर्या, शिवम व महिला आरक्षी अनामिका सिंह शामिल रहीं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट