न्यूज़ प्रतापगढ़। बाइक की टक्कर में महिला की हुई दर्दनाक मौत।व दूसरी बाइक सवार महिला को आयी चोट।

राष्ट्रीय हिंदी( दैनिक कर्मभूमि टी वी )उत्तरप्रदेश !

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र पुरवारा ग्रामसभा के अचकवापुर गाँव का है ।
घटना हरनाहर के आगे झाड़ू का पुरवा के पास 13/3/2022को शाम लगभग 5:30 के आस पास की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार की हुई टक्कर जिसमें अचकवापुर निवासी महिला देवपति यादव(53) पत्नी रमाशंकर यादव निवासी ग्राम की गिरने से सिर में आई गंभीर चोट । आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर ट्रामा सेंटर लालगंज के लिए भिजवाए जहां पर डॉक्टरों ने महिला मृत घोषित कर दिया। परंतु महिला के परिजन को विश्वास ना हुआ उपचार हेतु प्रतापगढ़ निजी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समय महिला को पोस्टमार्टम हेतु प्रतापगढ़ भिजवाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दामाद के साथ अपने मायके बल्ला गांव से वापस घर आते समय रास्ते मे हुआ एक्सीडेंट ।उधर दूसरी तरफ की महिला को भी आई चोट।मामला महेशगंज थाना क्षेत्र मे करवाही हो रही है।
मृतक़ महिला देवपति यादव के पति समेत 2 पुत्र व 2 पुत्री है जिसमे 1पुत्र पवन यादव व पुत्री कल्पना यादव की शादी हो चुकी है ।अभी 1पुत्री पूजा यादव व 1पुत्र सुनील यादव अभी अबिवाहित है ।पति जीवन यापन हेतु दिल्ली मे रहते है ।बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।

रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव संवाददाता
दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ।