पुलिस अग्निशमन व विस्फोटक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया विस्फोटक।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली- दीपावली के समय चिकमंडी व मलपुरा गांव में मिले अवैध पटाखों के ज़खीरे को विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी ने नष्ट कराया दीपावली के पहले पुलिस ने कस्बे के चिकमंडी स्थित मो.मोईन की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखें बरामद किए थे एसडीएम जीतलाल सैनी व तत्कालीन ज्ञेत्राधिकरी लज्ञ्मी कांत गौतम ने 166 कुंतल 66 किलो पटाखें मिलने का मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर शुक्रवार को उपमुख्यविस्फोटक नियंत्रण अधिकारी प्रयागराज टीएल थानू लिगंम व आर के मण्डलोई लालगंज पहुंचे कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि लालगंज पुलिस व अग्निशमनदल के साथ अधिकारियों ने 836गत्तो में भरा पटाखा लालगंज रालपुर मार्ग स्थित लोन नदी के किनारे नष्ट कराया गया है गत्तो से सैम्पुल के लिए पटाखें निकालते हुए लाइसेंस के अनुसार लगभग सौ गत्ते पटाखा लाइसेंस धारक को दिया गया।।

रिपोर्ट श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली