उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर । थाना खेतासराय अंतर्गत ग्राम भी दिदखोरा स्थिति बाबा भूतनाथ मंदिर के पुजारी दुर्गेश पुत्र गोपाल दास बाबा भूतनाथ मंदिर के संरक्षक एवं पुजारी है । मंदिर में पूजा पाठ करके अपने घर जाने को तैयार हुआ इतने में मंदिर की सीढ़ी पर बैठे अभिषेक कुमार. रजक. राकेश. अरविंद. एवं बंटी पुजारी को कुछ अश्लील अंडर वियर द्वारा दिखा रहे थे पुजारी ने मना किया कि मंदिर है चप्पल पहन कर के और आप इस तरीके से हरकत ना करें इतने में इन लोगों ने पुजारी को लात घुसा से जमकर पिटाई की एवं उसके गले में शंकर जी की सोने की लॉकेट चैन रुद्राक्ष की माला आदि छीन लिया । होली का त्यौहार होने के वजह से भुक्तभोगी पुजारी दूसरे दिन थाना खेतासराय गया और एक एप्लीकेशन दे करके कहा कि मेरे साथ यह घटना हुई है जिसका वीडियो भी गांव के कुछ लोगों ने बनाया है और बच बचाव किया था मेरी एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें । थाना खेतासराय ने 323. 504. 295. आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया दूसरे दिन अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अभियुक्त के घर गई जिसमें बंटी और अरविंद को धारा 151 के अंतर्गत चालान किया । भुक्तभोगी पुजारी ने थानाध्यक्ष से चैन लॉकेट माला के मांग किया तो थानाध्यक्ष ने कहा इन सब सामानों को मैं दिलवा दूंगा । पुजारी का मेडिकल मुआयना थाना खेतासराय द्वारा करवाया गया। थाना अध्यक्ष का कहना है कि इन लोगों का आपसी जमीन का विवाद है जो में अक्सर यह लोग मारपीट किया करते हैं अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपित अभी भी उपरोक्त पुजारी को धमकी दे रहे हैं ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.