उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। षहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मोहल्ले में परिवार के बाहर का लाभ उठाकर चोरों ने एक लाख का माल पार कर दिया। उक्त मोहल्ला के निवासी उमंग श्रीवास्तव, कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव तथा विकास श्रीवास्तव एडवोकट ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रार्थना देकर अवगत कराया है कि वे षनिवार को सपरिवार जनपद सुल्तानपुर गये थे। रविवार को सुबह वापस आया तो देखा कि सभी कमरो के आलमारी का ताला टूटा हुआ था। सामान तितर बितर थे। छत के रास्ते चैनल दरवाजे का ताला काटकर लगभग एक लाख के जेवर व नकद चोरो ने पाकर कर दिया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.