उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। चन्दवक थाना अंतर्गत मढ़ी गांव में बीती रात चोरों ने शादी के घर को निषाना बनाया और लाखो के माल समेत डेढ़ लाख नगद लेकर चंपत हो गए। उक्त गांव के पवन कुमार यादव पुत्र साहब लाल यादव अपने परिवार के साथ रोज की भांति रात में खाना खा कर सो गए।आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, दो झुमका,एक मांग टीका,नाथिया,झालर,सोने की अंगूठी,कान की छोटी बाली,एक हाथ की चूड़ी,कंगन,सोने की चौन,पैजनी,दो हाथ की करधनी,पायल,तालीपीन,पांच सेठ चांदी का मीना जिसकी कुल लागत लगभग तीन लाख की बताई जा रही हैं व घर में रखा नगद डेढ़ लाख रुपए लेकर चोर चंपत हो गए। परिजनों की सुबह जब नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा देख चोरी का अंदेशा हुआ तो आनन फानन में घर के अंदर जा कर देखा तो अलमारी खुली थी व अलमारी में रखा सारा सामान गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई।पीड़ित ने बताया कि इसी साल हमारे घर में शादी हुई थी और अप्रैल माह में शादी पड़ी है।घर में शादी को देखते हुए सामानों की खरीदारी की जा रही थी खरीदारी करने के बाद गहने व सारा सामान समेत नगद डेढ़ लाख रूपये अलमारी में रखा गया था।पीड़ित ने बताया कि 112 नंबर पर फोन किया गया पुलिस मौके पर आई थी जांच कर के चली गई।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.