नसीराबाद थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी के सक्रियता से गुंडो, अपराधियों एवं माफियों के हौसले हुए पस्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली नसीराबाद थाना प्रभारी दयानंद तिवारी के सक्रिय होने से क्षेत्र में गुंडों माफियाओं तस्करों मैं कोहराम मचा हुआ है । क्षेत्र की जनता की माने तो लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी दयानंद तिवारी अपने पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी से पिछले दिनों कई तस्करों गुंडों अपराधियों माफियों आदि पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया है । जिससे क्षेत्र मैं कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने में कामयाब हो रहे हैं । क्षेत्र के हरिराम वर्मा ,निर्मल, विनोद कुमार, बबलू, आदि  लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी दयानंद तिवारी के सक्रियता के चलते गलत कार्यों में लगे हुए लोग संह में और डरे हुए हैं । और किसी तरह का क्राइम करने से बच रहे हैं ।

रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली