शिक्षक ही करता है सभ्य समाज का निर्माण – डॉ० अतुल प्रकाश यादव          

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

जौनपुर।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में विकासखंड मड़ियाहूं अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवां में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर डॉ० अतुल प्रकाश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षकों के ऊपर होती है जिसका भरपूर निर्वहन बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है इसी कारण शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि होता है और इसी सम्मान को बचाने के लिए शिक्षक जीवन पर्यन्त संघर्ष करता रहता है सरकारी सेवा से निवृत्त होने के बाद सामाजिक सेवा के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षकों का दायरा और बढ़ जाता है अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक राधेश्याम यादव एवं सल्तनत आरा को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम एवं अन्य उपहार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एवं सहकर्मी शिक्षकों द्वारा तरह-तरह का उपहार दिया गया । समारोह को शिव कुमार सरोज, रविंद्र बहादुर सिंह, जयसिह यादव, फूलचंद तिवारीी, यादवेंद्र नाथ यादव, अरुण कुमार मौर्यय, धीरेंद्र यादव अमिता मौर्याा, अंजली श्रीवास्तव, कमलेश, कुमारी निशा यादव शाांतिदेवी ,कमलेश, विनोद यादव, फुर्ती लाल कनौजिया, रवि चंद यादव, अनिल, दीप चौधरी ,रामप्रसाद यादव ,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर दिनेश यादव ,सत्य प्रकाश राकेश यादव ,अच्छेलाल मिश्र, कन्हैया लाल, नंद लाल यादव आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जय गुप्ता आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापिका पूनम मौर्या एवं संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव ने किया ।