आप ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया । पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में कार्यालय पर एकत्रित होकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीजेपी के गुंडों के द्वारा तोड़फोड़ करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया । आरोप भी लगाया कि भाजपा पंजाब का चुनाव हारने के बाद भाजपा बौखला गई है इसी वजह से अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को भाजपा वाले पचा नहीं पा रहे हैं । प्रदेश सचिव हिंच नारायण तिवारी ने कहा कि इनके राज्य में सही बोलना अन्याय है यह सब को दबाकर रखने का प्रयास करते हैं । जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि सच का सामना करने के लिए चाहे कितने मुकदमे झेलने पड़े चाहे पुलिस की लाठी झेलनी पड़े जनता के हित के लिए पार्टी बराबर आवाज उठाती रहेगी । अवधेश यादव अच्छे लाल यादव आकाश चौहान ठाकुर प्रसाद राय स्वतंत्र यादव , बंटी अग्रहरि , रघुवंश यादव राकेश गौड़ विकेश कुमार प्रजापति विनोद विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र गौतम आशीष प्रजापति मोहम्मद खुर्शीद आदि लोग शामिल रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर