कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का मिश्रा ढाबा के पास हुआ भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।राजधानी लखनऊ से वाराणसी जनपद के लिए जा रहे श्रम सेवायोजन, समन्वय कैबिनेट मंत्री अरविंद राजभर का शुक्रवार को जौनपुर जिले में प्रवेश करते ही भाजपाइयों ने काफिले को जगह जगह रोक कर नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया जलालपुर मिश्रा ढाबा के पास राजेश मिश्रा ,हरिशंकर चौबे, व संदीप उपाध्याय ने अपने लव लश्कर के साथ माला फुल पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने वहां पर खड़े तमाम जनता व नेता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे दोबारा मौका दिया है मैं उनका सदैव आभारी हूं जो विश्वास उन्होंने मुझ पर जताया है मैं खरा उतरने का पूरा कोशिश करूंगा और साथ ही जिस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व अन्य संगठन के नेता ने नए विभाग का दायित्व सौंपा है उसे हमेशा ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह, धीरज चौबे हैप्पी सिंह ,अनूप राय,परमानंद चौबे बृजेश मौर्य ,सोनू चौबे ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता युवा नेता उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर