*300 बेड बढ़ाए जाएंगे अस्पतालों में , मिलेगी राहत*

*300 बेड बढ़ाए जाएंगे अस्पतालों में , मिलेगी राहत

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिले को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जिला अस्पताल के अलावा सभी 9 सीएचसी व 13 पीएचसी में कुल 300 बेड बढ़ाए जाएंगे। जिला अस्पताल में 42 बेड, प्रत्येक सीएचसी में 20-20 बेड, जबकि प्रत्येक पीएचसी में 6-6 बेड बढ़ाए जाएंगे। इमरजेंसी सर्विसेज योजना के तहत लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएंगे। अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि हो सके, इसके लिए कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस जल निगम को नामित किया गया है। इन बेडों को बढ़ाए जाने के बाद जिला अस्पताल में जहां बेड की संख्या बढ़कर 448 हो जाएगी, तो वहीं सीएचसी में 50 व पीएचसी में बेडों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। बेडों की संख्या बढ़ने से अब किसी आपदा के समय इलाज के लिए मरीजों को भर्ती करने में किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं होगी।किसी भी आपदा के दौरान मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने में आने वाली मुश्किलों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने जिले को बड़ा तोहफा दिया है। अस्पतालों में बेड की किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए इमरजेंसी सर्विसेज योजना के तहत जिले में जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी में बेडों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। जिला अस्पताल के अलावा 9 सीएचसी व 13 पीएचसी संचालित हैं। मौजूदा समय में जिला अस्पताल में 406 बेड, प्रत्येक सीएचसी में 30-30 बेड, जबकि प्रत्येक पीएचसी में 4-4 बेड उपलब्ध हैं। किसी आपदा के दौरान मरीजों की संख्या बढ़ने पर संबंधित अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ जाती थी, जिससे मरीजों को भर्ती करने में मुश्किलें उठानी पड़ रही थीं। कई बार ऐसी भी परिस्थिति सामने आई, जब जिला अस्पताल में गलियारे में मरीजों को भर्ती कराना पड़ा।इस समस्या को दूर करने के लिए ही अब बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। सहायक अभियंता स्वास्थ्य विभाग विजयपाल सिंह ने बताया कि इमरजेंसी सर्विसेज योजना के तहत कुल 300 नए बेड संबंधित अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे। इसमें जिला अस्पताल में 42, प्रत्येक सीएचसी में 20-20 बेड व पीएचसी में 6-6 बेड बढ़ाए जाएंगे। ऐसे में जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़कर 448, सीएचसी पर 50-50, जबकि पीएचसी पर बेडों की संख्या बढ़कर 10-10 हो जाएगी। बताया कि 5 करोड़ की लागत से बेडों की स्थापना की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस जल निगम को सौंपी गई है।
जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में इमरजेंसी सर्विसेज योजना के तहत 300 बेड बढ़ाए जाएंगे। 5 करोड़ की लागत से बेडों को संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस जल निगम को सौंपी गई है। शीघ्र ही बेडों के बढ़ाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
डॉ. श्रीकांत शर्मा, सीएमओ

 

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।