दबंगों ने सुलह समझौता न करने पर जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित परिवार पहुंचा थाने 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(करंजाकला )। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। शुक्रवार एक पक्ष कुछ दबंगों के साथ विपक्षी के घर पहुंच कर डराने धमकाने लगा और सुलह ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया, डरा सहमा पीड़ित परिवार थाने में पहुंचकर की शिकायत,

पीड़िता के अनुसार लपरी गांव की निवासी उर्मिला गौतम का उसी गांव के रंगाराव गौतम पुरानी रंजिश को लेकर कोर्ट में मुकदमे चल रहे है। शुक्रवार शाम रंगा राव अपने कुछ साथियों के साथ मेरे घर के पास पहुंचा और कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर सुलह करने की बात कहने लगा हम सब ने जब इसका विरोध किया तो उसने हम लोगों को डराने धमकाने के साथ जान से मारने की धमकी दि, जिस के संदर्भ में हम सब नहीं शनिवार सराय ख्वाजा थाने में लिखित तहरीर देकर मामले की छानबीन और जान मान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर