उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(करंजाकला )। उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल विभाग को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऐसे 50 खिलाड़ी जो पूर्व में किसी भी खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। उन्हें 44 स्पोर्ट्स हॉस्टलों में रखने का प्रबंध किया गया है इन खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स हॉस्टलों की खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी तथा खेल रत्न पदम श्री द्रोणाचार्य अर्जुन पुरस्कार ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सिद्धिकपुर स्थित जिला खेल कार्यालय से अथवा क्षेत्रीय खेल कार्यालय से 23 अप्रैल तक सभी दस्तावेज की दो प्रतियां जमा कर दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.