06 जुआरी तथा एक अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगानें हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार साहू तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त कल्लू की दुकान से अभियुक्त 1.दुष्यन्त यादव पुत्र हेमराज 2.चिन्तामणि कोल पुत्र इन्द्रजीत कोल निवासीगण कर्का पडरिया थाना बहिलपुरवा 3. राकेश कोल पुत्र श्यामलाल 4.रामहित पुत्र बद्रीप्रसाद 5. नत्थू कोल पुत्र रामसजीवन 6.नानकुनी पुत्र भोड़ा कोल निवासीगण बड़ैया थाना मानिकपुर को ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 1740 रु0 तथा जामातलाशी 750 रु0 बरामद हुआ। दुकान में कल्लू यादव पुत्र शंकर यादव निवासी बढ़ैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट जुआ खेलनें वाले अभियुक्तों को शराब पिला रहा था जिसके पास से 16 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गयी। जुआ खेलनें वाले के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत तथा शराब बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त कल्लू के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट