उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक की परीक्षाओं का गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और सहायक कुलसचिव अमृत लाल ने औचक निरीक्षण किया। जौनपुर शहर के महाविद्यालयों में सुबह की पाली में परीक्षा नियंत्रक अचानक पहुंचे उनके साथ विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अमृत लाल भी थें।
गुरुवार की सुबह की प्रथम पाली में स्नातक की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान जौनपुर के सहकारी पीजी कॉलेज मिहरांवा, गौराबादशाहपुर के श्री चंद्र महाविद्यालय पिलखनी, सुधाकर सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद अधिकारीगण आजमगढ़ के श्री गांधी स्मारक महाविद्यालय बरदह, मां बबूना बालिका महाविद्यालय बरदह, श्री राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय बेलवार, सर्वोदय पीजी कॉलेज मार्टिनगंज बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज मार्टिनगंज का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा। कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के संबंध में भी प्राचार्य और केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की ।
महाविद्यालयों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने सभी केंद्रों को परीक्षा के दौरान बिजली के लिए जेनरेटर की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो।
सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में परीक्षा के दौरान कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन होना चाहिए।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.