उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) करंजाकला जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के पतहना गांव में शुक्रवार चौपाल लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसको लेकर पतहना गांव में चौपाल लगाया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया लोगों को वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,पीएम किसान, जैसे अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और इन योजनाओं से वंचित रह गए लोगों को चिन्हित किया गया और उन्हें तत्काल आवेदन करने को कहा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारी सुरेन्द्र मौर्य ने कहा कि सभी पात्र लोग जल्द से जल्द अपना आवेदन करा ले ताकि कोई भी सरकारी योजनाओं से वंचित ना रह जाए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं लाई गई है जैसे श्रम पंजीयन,आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए जो भी पात्र लोग हैं।वह लोग बिना झिझक के आवेदन करा ले, चौपाल लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि आप सभी लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक कराना जब आप सब लोग जागरुक रहेंगे तभी किसी भी योजना का लाभ पा सकते हैं सरकार चाहे जितनी भी योजनाएं ला दे जब तक आप सब जागरूक नहीं होंगे और आवेदन नही करेगे तब तक योजनाओं का लाभ मिलना असंभव है। आप सभी लोगों को आवेदन में किसी भी प्रकार की दिक्कत या कठिनाई होती है तो इसके बारे में संबंधित अधिकारी को तुरंत अवगत कराएं निश्चित ही आपकी सहायता की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र यादव, लेखपाल सुरेंद्र पाठक,कृषि सहायक अधिकारी संतोष यादव, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक चंद्र भवन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.