उर्वशी सिंह ने रक्तसेवा से एक वृद्ध महिला की बचाई जान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर कभी-कभी खून के रिश्ते भी जरूरत पर नजर नहीं आते हैं खून की जरूरत पर एक आवाज में उर्वशी सिंह तत्काल पीड़ित की सहायता करती हैं! जो पूरे प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूरतमंद की एक कॉल पर अपने सहयोगियों के माध्यम से खून देकर सहायता करती हैं! उर्वशी सिँह ने इस मुहिम से सैकड़ों लोगों की जान बचाई है! कोविड-19 महामारी के द्वारा जब एक दूसरे के पास लोग खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे तरफ जौनपुर की बेटी उर्वशी सिंह ने अपने दोस्तों और परिचितों को जोड़कर मानवता के लिए एक ग्रुप बनाया जिसमें जिले सहित लखनऊ कानपुर प्रयागराज आजमगढ़ बाराबंकी बरेली मुरादाबाद दिल्ली हरियाणा जम्मू कश्मीर बिहार उड़ीसा ट्रक जब कोई जरूरतमंद कॉल करता है तब अपने सहयोगियों के मदद से अपील करती है! उन्होंने कहा कि ब्लड देने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है यह पूरी तरह से मानवीय कार्य है! उर्वशी सिंह की अपील है लोगों से ज्यादा से ज्यादा आगे आकर जरूरतमंदों को समय-समय पर ब्लड देकर जान बचाने में सहायक बने ताकि खून की कमी से किसी की असमय मृत्यु न हो! उर्वशी सिंह कहती हैं कि उनके पास समय-समय पर ब्लड के लिए लोगों के फोन कॉल या मैसेज आते हैं जिसका कोई भी निर्धारित समय नहीं रहता रात के 3:00 बजे तक भी फोन आता है तो वह तुरंत ब्लड के लिए व्यवस्था करने में लग जाती हैं! अभी कुछ दिन पहले दिल्ली एम्स में एक बच्ची को 3 यूनिट ब्लड दिलाया, जम्मू कश्मीर में एक गर्भवती महिला को ब्लड दिला कर उसकी जान बचाई जौनपुर शहर में भी समय-समय पर लोगों की मदद करती रहती हैं ! आज एक वृद्ध महिला को दिल की प्रॉब्लम थी जिसके लिए उनके पास फोन आया और वह तुरंत ब्लड की व्यवस्था में लग गए और 10 मिनट के अंदर ब्लड दिला दिया कुछ दिन पहले जौनपुर में भी एक महिला को ऑपरेशन के समय ब्लड का इंतजाम कराया! ऐसे बहुत सारे लोगों की मदद उन्होंने समय समय पर किया है! ब्लड पाने के बाद लोग उर्वशी सिंह की दिल खोलकर सराहना करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं! उर्वशी सिंह बिना प्रचार प्रसार के मानवीय मूल्यों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं! जौनपुर प्रशासन को भी आगे आकर जौनपुर की इस बेटी को उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए जिससे उसे और बेहतर तरीके से इंसानियत के कार्य करने के लिए ताकत मिले ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर