राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकरनगर
जिले की तीन लाख आबादी के लिए अच्छी खबर है। उनके घर के निकट स्वास्थ्य सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अब संस्थागत प्रसव के लिए लम्बी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। घर के निकट ही जल्द संस्थागत प्रसव के साथ स्वास्थ्य सुविधा में मिलने लगेगी।
शासन की मंशा सभी को घर के निकट प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराना है। इसके लिए शासन ने हेल्थ एंड वेलनेस यानि उपकेंद्रों की स्थापना करा रहा है। जिले में पहले से 272 उप केन्द्र संचालित हैं। अब 50 और उपकेंद्रों की सौगात मिलने जा रहा है। 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वर्तमान वित्तीय सत्र 2021-22 में जिले में 80 उपकेन्द्रों के निर्माण का प्रस्ताव था। प्रस्ताव को जिला स्वास्थ्य समिति की मंजूरी के बाद स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया। अब शासन ने 50 उपकेन्द्रों के नर्मिाण को मंजूरी दे दी है। साथ ही प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण की लागत 30.42 लाख रुपए नर्धिारित कर वित्तीय मंजूरी भी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता विजय पाल ने बताया कि बजट जल्द मिलने की संभावना है। कहा कि बजट मिलते ही निर्माण शुरू होगा। सीएमओ डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इसी साल 50 नए उपकेन्द्रों का नर्मिाण हो जाने से कम से कम तीन लाख आबादी को लाभ मिलेगा।नए उपकेन्द्र क्रमश: ब्लॉक अकबरपुर के सिझौली, बेलउवा बरियारपुर, धौरहरा, अफजलपुर, कसेरूआ, बहलोलपुर, सस्पना में, ब्लॉक टांडा के देईपुर, केशवपुर, ताजपुर सम्हरिया, सुलेमपुर, मदारपुर, पिपरी चन्दौली, महरीपुर, पुंथर में, ब्लॉक बसखारी के बेलापरसा, शंकरपुर, केउटला, मुजाहिदपुर, अरुसा आजमपुर, दरगाह शाह रमजान में, ब्लॉक भियांव में जोलहापुर, मंदहा, मर्जिापुर, पर्वतपुर, मुण्डेरा, गोपरी चांदपुर में, ब्लॉक जहांगीरगंज के पूरनपुर, अलऊपुर, महरामपुर, वश्विनाथपुर, चाण्डीपुर कला, भरतपुर, राजे शहरयारपुर, पण्डौली शिरशिया में, ब्लॉक जलालपुर के हैदराबाद, मुस्तफाबाद, बलुआ बहादुरपुर, श्रीपुर, अशरफपुर, बड़ागांव, सुरहुरपुर, कांदीपुर, कालेपुर महुअल, खजुरी, भदोही, शहरी क्षेत्र जलालपुर, ब्लॉक कटेहरी के प्रतापीपुर, पीताम्बरपुर और करमपुर में बनेगा।
You must be logged in to post a comment.