राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि):बारां मांगरोल तीसरे दिन भी दांयी मुख्य नहर में बहे युवक का नहीं लगा सुराग एक का शव तो पहले मिल चुका है दूसरे शव तीसरे दिन तलाश जारी मांगरोल दायी मुख्य नहर में रविवार रात्रि को सौकंदा गांव के पास मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने के कारण नहर में मोटरसाइकिल नहर में जा गिरी मोटर साईकिल पर बैठे दो युवकों में से एक युवक का शव सोमवार को मांगरोल के मुंडला विद्युत पन बिजली घर के यहां मिल गया था लेकिन दूसरे युवक का शव मंगलवार तक भी नहीं मिल सका जिसकी तलाश करने के लिए कोटा से रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई रेस्क्यू टीम ने पूरे दिन सौकंदा से मांगरोल तक नहर में बहे युवक की खोजबीन की पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात्रि को बोहत से अशोक गोचर और महेश मेहरा निवासी गड़े पान किसी कार्यक्रम से होकर वापस जा रहे थे वही तो सौकंदा के पास नहर की पाल पर मोटरसाइकिल स्लिप हो गई जिससे दोनों युवक नहर में बह गए इनमें से अशोक गोचर का शव सोमवार शाम को मुंडला विद्युत घर के यहां मिल गया था जिसका पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया वही दूसरे युवक महेश मेहरा का तलाश जारी रही इसके लिए कोटा से बुलाई गई रेस्क्यू टीम द्वारा भी नहर में शव को खोजा मगर समाचार लिखे जाने तक सफलता प्राप्त नहीं हुई नहर में बहे दूसरे युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों द्वारा युवक की तलाश शीघ्र करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई है।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां राजस्थान*
You must be logged in to post a comment.