उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (केराकत) विधानसभा केराकत के पूर्व भाजपा विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सोनकर के साथ केराकत कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हैदर अली द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया गया। आपको बताते चलें कि बुधवार की रात केराकत कस्बे में बारात आई थी किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसका बीच बचाव करने के लिए केराकत विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सोनकर आए और इस मारपीट की सूचना केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील वर्मा को टेलीफोन के माध्यम से दिया सुनील वर्मा ने कस्बा प्रभारी दबंग एवं मनबढ़ किस्म के दरोगा हैदर अली को मौके पर भेजा जहां पर मनबढ़ एवं दबंग दबंग किस्म के दरोगा हैदर अली पूर्व भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सोनकर के घर पहुंचकर उनके साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया और मनबढ़ दरोगा ने पूर्व भाजपा विधायक को कहा कि बहुत नेतागिरी दिखाते हो तुम्हारी नेतागिरी की हेकड़ी निकालकर हवालात में डाल देंगे और कहा कि झूठी सूचना मारपीट की देते हो और यदि मारपीट हुई है तो इसकी सूचना सुबह देनी चाहिए रात भर पुलिस तुम्हारी सेवा के लिए ड्यूटी पर लगी है क्या इस अपमानजनक शब्दों से आहत होकर बृहस्पतिवार को पूर्व भाजपा विधायक अशोक सोनकर ने सीओ केराकत शुभम तोदी को एक आवेदन पत्र देकर दबंग एवं मनबढ़ किस्म के दरोगा हैदर अली को तत्काल प्रभाव निलंबित कर हटाने के लिए माँग किया।और यह भी कहा कि यदि इस दबंग दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित व हटाया नहीं गया तो भाजपा के कार्यकर्ता इस दबंग दरोगा के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए शासन एवं प्रशासन जिम्मेदार माना जाएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.