एसडीएम और सीओ द्वारा कोतवाली केराकत का किया गया औचक निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (केराकत)।कोतवाली केराकत का बृहस्पतिवार को एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया और सीओ केराकत शुभम तोदी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसडीएम केराकत और सीओ केराकत द्वारा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, न्यायालय ऑर्डर बुक रजिस्टर, माल खाना रजिस्टर, माल मसरुका रजिस्टर, मंदिर मस्जिद रजिस्टर,कार्यालय का निरीक्षण, परिसर का निरीक्षण, हवालात रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ खामियां भी पाई गई जिसपर एसडीएम केराकत राजेश चौरसिया और सीओ शुभम तोदी सख्त दिखे और केराकत कोतवाल सुनील वर्मा को निर्देशित किया कि इन पाई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए और दस्तावेजों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जाए।इस निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील वर्मा,अपराध निरीक्षक दिग्विजय सिंह,महिला रिपोर्टिग चौकी प्रभारी आरती सिंह,हेड कांस्टेबल विजय शंकर यादव, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव के साथ -साथ थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर