उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बदमाशो ने चाकुओं से प्रहार करके एक नवोदित पहलवान को मौत के घाट उतार दिया दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाष में जुट गयी है। हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बतायी जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने पचहटिया स्थित प्रसाद तिराहे पर चक्का जाम करके बवाल मचाया, सरकारी एबुलेंस को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया है जिसके कारण गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण षैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ष्षुक्रवार को देर रात धर्मापुर ठकुरची गांव के निवासी पहलवान बादल यादव अपने साथी अंकित यादव निवासी उत्तरगांवा के साथ अखाड़े से लौट रहे थे इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशो ने बादल और अंकित पर चाकुओं से हमला बोल दिया। चाकू से कई वार करने के बाद बदमाश फरार हो गये। आसपास के लोग घायलों को अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने बादल को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व अखाड़ा पर पहलवानों से कुछ लोगो से विवाद हुआ था। जिसके चलते यह वारदात हुई है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.