सीओ ने की लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील,थाना सभागार में की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)मऊ, चित्रकूट। मऊ थाने के सभागार में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने इलाके के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि वे किसी प्रकार की अफवाहें मत फैलाएं। शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाएं।

सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह की भ्रामक खबरें और अफवाहें चलाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान क्षेत्र में आग लगने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए लापरवाही न करें और खेत या घरों के आसपास कूड़ा-करकट भी नहीं जलाएं। सीओ ने लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान दोनों संप्रदायों के धर्मगुरु, प्रधान व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट