उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सुजानगंज )क्षेत्र के गोल्नामऊ ग्रामसभा निवासी राम बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय महावीर सिंह बीती शाम के वक्त घर से बेलवार बाजार जा रहे थे कि रास्ते में ही बेलवार की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल हो गए थे जिन का इलाज हेतु स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, अन्यपरीक्षण हेतु जिला अस्पताल जौनपुर ले गए।गुरुवार के दिन शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे 60 वर्षीय रामबहादुर मेहता फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड से रिटायर होकर पेंशन धारक थे, जिससे उनके पूरे परिवार का खर्च चलता था अपने पीछे पत्नी समेत तीन बच्चे छोड़ गए हैं छोटे पुत्र कुलदीप सिंह ने थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए कार चालक विजय कुमार तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी निवासी पुरे विदुर थाना फतनपुर प्रतापगढ़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.