उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर केराकत (अमर भारती )।जहां एक तरफ जौनपुर जिले के हर तहसील में अतिक्रमण के खिलाफ शासन के आदेश पर बाबा के बुलडोजर का कहर बरपा रहा है उसी क्रम में केराकत में भी एसडीएम राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में और नगर पंचायतअधिकारी संदीप कुमार,कोतवाल संजय वर्मा के नेतृत्व में बाजार में हुए अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि ज्योही तहसील प्रशासन के अधिकारी जेसीबी को लेकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बाजार में पहुंचे त्योंही बाजार के दुकानदारों की सांसे थम गई। दुकानदार आनन-फानन में अपने अतिक्रमण को हटाने लगे और जहां भी अतिक्रमण पाया गया पीले पंजे से उसको गिरा दिया गया इस अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों एवं अधिकारियों के बीच कुछ नोकझोंक भी हुई परंतु एसडीएम राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय अपनी तन्मयता और तत्परता दिखाते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी कि इसके बाद यदि कोई चट्टी चौराहे या रोड पर या बाजार में कही भी अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।यह अतिक्रमण थाना चौराहे से लेकर संकट मोचन मंदिर तक और थाना चौराहे से लेकर सिहौली चौराहे तक जमकर हटाया गया इस दौरान एसडीएम राजेश चौरसिया,क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संदीप कुमार, कोतवाल संजय वर्मा, अपराध निरीक्षक दिग्विजय सिंह और केराकत कोतवाली थाने की समस्त फोर्स ऐतिहास के तौर पर मौके पर मौजूद रही। इस अतिक्रमण हटाने के संबंध में समाजसेवियों का कहना है कि शासन का आदेश बहुत ही अच्छा है आए दिन बाजार में जाम लगे रहते हैं आए दिन जाम की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसको प्रशासन ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करा कर जनता को राहत की दी है।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.