परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया नगर भ्रमण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया तथा नगर क्षेत्र में जुमे की नमाज के तहत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड का अवलोकन कर प्रभारी आरटीसी को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन शाखा, यूपी 112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष व निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विवेचकों के साथ बैठक कर समय से विवेचनाओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइंस धर्मराज यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जुमा की नमाज के दृष्टिगत कर्वी शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट