प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया न्यायधीश सोनिका वर्मा के द्वारा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मथुरा वा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वा न्यायाधीश सुश्री सोनिका वर्मा ने फीता काटकर किया | रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता से 62 रक्तवीरों ने रक्तदान किया | न्यायधीश सुश्री सोनिका वर्मा के द्वारा सभी रक्तवीरों को उनके रक्तदान के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया साथ ही उन्होंने कहा इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य कोई नहीं जिससे किसी को जरूरत पड़ने पर जिंदगी मिलती है | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक व ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के संस्थापक अध्यक्ष रक्तदान शिविर के संयोजक विनोद दीक्षित ने कहा हम लोगों के द्वारा पिछले 10 वर्षों से हमारी मुहिम जिंदगी अनमोल है उसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी इसी के अंतर्गत आज हमारे द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है अब तक हमारे द्वारा रक्तवीरों की मदद से 5000 लोगों की रक्त से मदद समय-समय पर की जा चुकी है आज उसी कड़ी में 5000 से अधिक संख्या पहुंचेगी सड़क हादसों में वह गंभीर बीमारी में जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद की जा रही है | लाइफ केयर ब्लड बैंक के निर्देशक बृजेश शर्मा ने कहा हमारी मुहिम मैं मथुरा जनपद के अनेक युवा जुड़ चुके हैं और वह जब भी किसी को जरूरत पड़ती है कैंप के माध्यम से भी समय-समय पर लोग रक्त देने के लिए आते हैं | रक्तदान शिविर में आने वाले सभी रक्त वीरों को उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट वा प्रशस्ति पत्र न्यायधीश सुश्री सोनिका वर्मा के द्वारा उनके उत्साह वर्धन के लिए दिए गए | रक्तदान करने वालों में अभिनेता सनी ठाकुर ,पीएलवी रवि कांत, मनीष दयाल, दीपक मुकुट मणि, राजकुमार चौधरी ,करण ठाकुर, संदीप भाटिया अभिषेक पाठक, अंकित कुमार ,प्रेम सिंह ,गौरव चौधरी ,रवि वार्ष्णेय , श्रीमती सावित्री आचार्य ,राहुल सिंह ,जयवीर चौधरी, मानसी, अनुज कुमार यादव, रजत शर्मा , लवी गोयल, विशाल शर्मा , हरीश चंद सिंघल रिंकू सैनी राजीव पाराशर आदि मुख्य रूप से रहे शामिल | फोटो परिचय विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करते हुए अभिनेता सनी ठाकुर मनीष दयाल , अध्यापिका सावित्री आचार्य उनका उत्साहवर्धन करते हुए न्यायधीश सोनिका वर्मा संयोजक विनोद दीक्षित महासचिव मोहन श्याम शर्मा व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा