उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: गायत्री शक्तिपीठ में शुक्रवार से त्रैमासीय पौरोहित्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज पुरोहितों को भी हाईटेक प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि आचार्य समाज की मानसिकता तथा राष्ट्र की आवश्यकता के अनुकूल धर्म का वास्तविक स्वरूप समाज के सामने रख सकें, इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है। छुआछूत जैसी बातों को समाज से दूर करने के लिए प्रयत्नशील हों, कर्मकांड का ऐसा प्रभावशाली प्रशिक्षण आवश्यक है। इसी मंशा से यह आयोजन किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकता है। बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रदेश सरकार का प्रमाणपत्र भी मिलेगा, जो सभी जगह मान्य होगा। इस मौके पर जयेंद्र सरस्वती वेद विद्यालय के प्राचार्य हरे कृष्ण पंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रशिक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, आचार्य राजा बाबू ओझा, सिद्धार्थ तिवारी, डॉ. राजेश सिंह, रामशरण शास्त्री आदि की मौजूदगी रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.