योग दिवस पर महिला स्पेशल कैंप आयोजित किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय मथुरा के पराविधिक स्वयंसेवक विनोद दीक्षित ने बताया प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश सोनिका वर्मा के निर्देश पर चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा में महिला स्पेशल योगा कैंप आयोजित किया गया | महिलाओं को योगा टीचर भावना सिंह सिकरवार ने महिलाओं को योगा का महत्व बताते हुए योगा करवाएं गये | योगा कैंप में रिंकी दीक्षित ,दीक्षा अग्रवाल, बीना सिंह सरिता अग्रवाल, अर्चना मौर्य, तेजस्वि सिंह सूर्यवंशी सिंह प्रियांशी अग्रवाल उर्मिला शिखा मित्तल मुख्य रूप से रही शामिल | :फोटो परिचय : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायलय मथुरा ने योग दिवस पर महिला स्पेशल कैंप चंद्रा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित किया गया ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा