स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत द्वितीय मेगा कैंप का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मा0 विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, जिलाधकारी शेषमणि पांडे तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत द्वितीय मेगा कैंप का आयोजन विकास खण्ड मानिकपुर के प्रांगण में किया गया जिसका शुभारंभ फीता काटकर व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।मा0 विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने कहा कि इस मेगा कैंप का उद्देश्य क्या है पिछली बार पहला मेगा कैंप सभी ब्लॉक स्तर पर किए गए जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी भीड़ थी वह हर्ष का विषय नहीं था लोग योजनाओं का लाभ पाने से वंचित है हमारी सरकार की जो मंशा है वह जमीन पर उन योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से नहीं मिल रहा था। जिस प्रकार से हम लोग जनता के साथ हैं उसी प्रकार जिला प्रशासन भी खड़ा है क्षेत्रवासियों के उन्नति व समृद्धि के लिए मैं हमेशा जिला प्रशासन से कार्य को करवाता हूं । आज आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया तो मैं काम कर रहा हूं और माननीय मोदी जी तथा योगी जी की विभिन्न योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा तीन तहसीलों पर अग्निशमन केंद्र बनाए जा रहे हैं हर ग्राम पंचायत पर खेल के मैदान बनाए जाएंगे तथा तीनों ब्लाकों में मिनी स्टेडियम भी बनेंगे हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 फरवरी 2020 से प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य मेला लगाया जा रहा है जिससे समस्त क्षेत्रवासी स्वास्थ्य लाभ लें तथा विश्व के मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन की दृष्टि से बहुत कार्य हो रहे हैं । शबरी जलप्रपात कार्य कराया जा रहा है जो एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ।उन्होंने कहा कि इसके अलावा बगदरी में आनंदी माता, मार्कंडेय आश्रम, बाल्मीकि आश्रम लालापुर, परानु बाबा आदि कई स्थलों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिया गया है आप लोग अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें जनपद में एक अनूठी योजना को जिला प्रशासन ने लागू किया है जिन परिवारों में दो बेटियां ही है उनको पिंक कार्ड योजना देकर सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ आप लोग लें। इस विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का पंजीयन कराया जाएगा जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी शासकीय योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ उठाएं।जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन इसलिए किए जा रहे हैं कि किस प्रकार से शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले। इसलिए मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं यह मानिकपुर क्षेत्र पाठा का क्षेत्र है जिसमें जनप्रतिनिधियों व हम लोग चिंतित हैं कि कैसे योजनाओं का लाभ और लोगों को दिया जाए और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए जो योजनाएं शासन संचालित किया है उनका आप सब लोग लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से किया गया है उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं का आप लोग लाभ लें बेटियां बोझ नहीं है आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजनाएं चलाई गई है बेटे तो आप लोगों को धोखा देंगे लेकिन बेटियां नहीं बेटियों को योग्य बनाएं हमारे जनपद में जिन परिवारों के दो बेटियां हैं उन्हें पिंक कार्ड योजना लागू करके विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग पेंशन योजनाएं मनरेगा में जो कार्य करते हैं उनका श्रम विभाग में पंजीयन अवश्य करा लें यह बहुत उपयोगी है इसमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधि गांव के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। प्रशासन अकेले ही कार्य नहीं कर सकता इसमें जन सहयोग की जरूरत है। प्रधानों द्वारा गोवंश संरक्षण में बहुत अच्छा कार्य किया है बिना किसी लालच के जिसका प्रतिफल यह रहा कि खरीफ की फसल में 30 प्रतिशत तथा रवि की फसल में 12 प्रतिशत का लाभ हुआ हैं। माननीय विधायक आपके बीच में रहकर आपको योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं आप लोग सबका साथ सबका विकास है व सबका विश्वास को लेकर कार्य करें तो इस पाठा क्षेत्र की सभी समस्याएं समाप्त होगी।सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि आज यह बहुत महत्वपूर्ण कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को धरातल पर लाकर दिया जा रहा है यह पिछड़ा जनपद है इसे विकसित जिला बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है हमारी सरकार ने गरीब बच्चियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं उनका आप लोग लाभ लें योजनाएं आती है लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में लोग लाभ नहीं उठा पा रहे इसलिए मेगा कैम्पों के माध्यम से लाभ दिलाया जा रहा है।इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आदि अधिकारियों ने अपने अपने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा तीन दिव्यांग जनों को यूडीआईडी. कार्ड का वितरण किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरवा कर उनको लाभ दिलाएं।इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत अरुण प्रताप सिंह जादूगर एंड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जादू के माध्यम से जानकारी दी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रवराज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर तथा ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर श्रीमती ज्योत्सना देवी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राजेश जयसवाल सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि व विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लाभार्थी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट